☆ अंतराष्ट्रीय सम्मलेन 2023 रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें ☆
  • +(011) 35990037 , +(91) 8586016348
Banner

समाचार

विश्व हिंदी परिषद के महासचिव डॉ. बिपिन कुमार जी का माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री (गृह विभाग) श्री जी.किशन रेड्डी जी से अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर बातचीत

विश्व हिंदी परिषद के महासचिव डॉ. बिपिन कुमार जी का माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री (गृह विभाग) श्री जी.किशन रेड्डी जी से मुलाकात हुई। इस दौरान विश्व हिंदी परिषद के द्वारा होने वाले दो दिवसीय (13 - 14 सितंबर) सम्मेलन के विषय में चर्चा हुई। माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री (गृह विभाग) श्री जी.किशन रेड्डी जी ने विश्व हिंदी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ बिपिन कुमार और इससे जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को इस सम्मेलन को सफल बनाने हेतु बधाई दी। इसके साथ यह भी अपील की कि दो दिवसीय सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोग मौजूद हो।
विश्व हिंदी परिषद द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य आज के समय में वादसंवाद और सन्देश के विमर्श में बहुआयामी गाँधी के व्यक्तित्व और कृतित्व को वैश्विक परिदृश्य में अवलोकित करने का विनम्र प्रयास है।  

13 - 14 सितंबर को होने विश्व हिंदी परिषद द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर विश्व हिंदी परिषद के महासचिव डॉ.बिपिन कुमार ने माननीय जगदीश्वर गोवर्धन (भारत के मॉरीशस गणराज्य के उच्चायुक्त) जी से मुलाकात की।

13 - 14 सितंबर को विश्व हिंदी परिषद द्वारा दिल्ली स्थित एनडीएमसी सभागार में होने वाले 'अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन' को लेकर विश्व हिंदी परिषद के महासचिव डॉ.बिपिन कुमार ने माननीय जगदीश्वर गोवरधन (भारत के मॉरीशस गणराज्य के उच्चायुक्त) जी से मुलाकात कर उन्हें सम्मेलन में आमंत्रित किया. इस दौरान मॉरीशस गणराज्य के उच्चायुक्त माननीय जगदीश्वर गोवरधन जी ने जी ने विश्व हिंदी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ बिपिन कुमार और इससे जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को इस सम्मेलन को सफल बनाने हेतु बधाई दी और सम्मेलन में हिस्सा लेने हेतु उत्सुकता जताई।

विश्व हिंदी परिषद द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य आज के समय में वादसंवाद और सन्देश के विमर्श में बहुआयामी गाँधी के व्यक्तित्व और कृतित्व को वैश्विक परिदृश्य में अवलोकित करने का विनम्र प्रयास है।  

दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन आज से, अमेरिका सहित कई देशों के साहित्यकार होंगे शामिल

विश्व हिंदी परिषद की ओर से हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार से एनडीएमसी सभागार में दो दिवसीय (13-14) अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया था।सम्मेलन का उद्घाटन गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने किया था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अमेरिका, मॉरीशस और नीदरलैंड सहित कई देशों के हिंदी साहित्यकार शामिल हुए थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री कार्यालय राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, भारी उद्योग एवं लोक उद्यम और  संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और विशिष्टट अतिथि के रूप में जदयू महासचिव केसी त्यागी होंगे कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय हिंदी संस्थान के प्रोफेसर मंजू राय ने किया था। https://www.amarujala.com/delhi-ncr/two-day-international-hindi-conference-from-today?

Every Citizen should contribute for promoting Hindi as a National language - V.K.Singh

There is no doubt that Hindi is a rich language in respect of literature and vocabulary but the challenge of the language is that despite being well-conversant with the language many hesitate to use Hindi in verbal discussion or in writing. This temperament of people creates hurdle in giving Hindi the rich place which it deserves. 

 

https://www.divyadelhi.com/every-citizen-should-contribute-for-promoting-hindi-as-a-national-language----vksingh?fbclid=IwAR2ouqO1p1Xgcn5u0Gpe0QHLxWpFIErq3AYLulV9tqW954Hm5Wr_HxTxLCM

A two-day event to mark Hindi Divas: Delhi

In association with Vishwa Hindi Parishad, the New Delhi Municipal Council is organising a two-day seminar in the National Capital to mark Hindi Divas on September 14. Starting on Friday, September 13, the event will conclude on Saturday, that is, September 14. On the occasion, the agency will also commemorate the 150th birth anniversary of the Father of the Nation, Mahatma Gandhi.

 

https://www.newdelhitimes.com/a-two-day-event-to-mark-hindi-divas-delhi/?fbclid=IwAR0n8qBMVZsrJGVHGKf1-o76VUmJ4etInDzDnrjtYv6FdA6cmPtubw95x4I

अतंरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का शुभारभ हुआ – 13 सितंबर (पहला दिन)

हिन्दी से हिंदुस्तान है तभी तो हमारी शान है। हिन्दी की इसी आनबान और शान के लिए हर वर्ष 14 सितंबर को हम मनाते हैं हिन्दी दिवस। 13-14 सितम्बर को विश्व हिंदी परिषद द्वारा  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती को समर्पित हिंदी दिवस के मौके पर दिल्ली के एनडीएमसी, सभागार में दो दिवसीय (13 - 14 सितंबर) को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।। सम्मेलन का शुभारंभ महामहिम गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हाकेंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवालआरएसएस के राष्ट्रीयकार्यकारिणी सदस्य डॉ. इंद्रेश कुमार जीविश्व हिंदी परिषद के महासचिव डॉ.बिपिन कुमार जेडीयू के नेता के.सी. त्यागी जीनीति आयोग के प्रमुख सलाहकार अनिल श्रीवास्तव जी,  एनडीएमसी के सचिव रश्मि सिंह  द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

Goa Governor inaugurates NDMC s Hindi seminar

Goa Governor Mridula Sinha inaugurated the New Delhi Municipal Council's two-day International Hindi seminar on Friday, which is being hosted to commemorate Mahatma Gandhi's 150th birth anniversary, in collaboration with the Vishwa Hindi Parishad at the NDMC Convention Centre. Delegations from over six countries and several universities across the country attended the inauguration. Sinha underlined the importance of Hindi and said that parents would like to teach Hindi to their childrenas it provides an added opportunity for employment and added that it should be a common family language. 

 

https://www.nyoooz.com/news/delhi/1399637/goa-governor-inaugurates-ndmc-s-hindi-seminar/#disqus_thread

विश्व हिंदी परिषद के महासचिव डॉ. बिपिन कुमार जी का माननीय वरिष्ठ सांसद( राज्यसभा) आर.के.सिन्हा जी से मुलाकात हुई। इस दौरान विश्व हिंदी परिषद के द्वारा होने वाले दो दिवसीय (13 - 14 सितंबर) सम्मेलन के विषय में चर्चा हुई। माननीय वरिष्ठ सांसद( राज्यसभा) आर.के

विश्व हिंदी परिषद के महासचिव डॉ. बिपिन कुमार जी का माननीय वरिष्ठ सांसद( राज्यसभा) आर.के.सिन्हा जी से मुलाकात हुई। इस दौरान विश्व हिंदी परिषद के द्वारा होने वाले दो दिवसीय (13 - 14 सितंबर) सम्मेलन के विषय में चर्चा हुई। माननीय वरिष्ठ सांसद( राज्यसभा) आर.के.सिन्हा जी ने विश्व हिंदी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ बिपिन कुमार और इससे जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को इस सम्मेलन को सफल बनाने हेतु बधाई दी। इसके साथ यह भी अपील की कि दो दिवसीय सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोग मौजूद हो।
विश्व हिंदी परिषद द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य आज के समय में वाद, संवाद और सन्देश के विमर्श में बहुआयामी गाँधी के व्यक्तित्व और कृतित्व को वैश्विक परिदृश्य में अवलोकित करने का विनम्र प्रयास है।  

विश्व हिंदी परिषद के महासचिव डॉ. बिपिन कुमार जी का माननीय प्रो.डी.पी सिंह (चेयरमैन, यूजीसी) जी से अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर बातचीत।

विश्व हिंदी परिषद के महासचिव डॉ. बिपिन कुमार जी का माननीय प्रो.डी.पी सिंह (चेयरमैन, यूजीसी) जी से मुलाकात हुई। इस दौरान विश्व हिंदी परिषद के द्वारा होने वाले दो दिवसीय (13 - 14 सितंबर) सम्मेलन के विषय में चर्चा हुई। माननीय प्रो.डी.पी सिंह (चेयरमैन, यूजीसी) जी ने विश्व हिंदी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ बिपिन कुमार और इससे जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को इस सम्मेलन को सफल बनाने हेतु बधाई दी। इसके साथ यह भी अपील की कि दो दिवसीय सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोग मौजूद हो।
विश्व हिंदी परिषद द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य आज के समय में वादसंवाद और सन्देश के विमर्श में बहुआयामी गाँधी के व्यक्तित्व और कृतित्व को वैश्विक परिदृश्य में अवलोकित करने का विनम्र प्रयास है।  

महासचिव डॉ बिपिन कुमार ने माननीय केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री आर के सिंह जी से मिलकर मंत्रिमंडल में शामिल होने पर बधाई दी।1

 

विश्व हिन्दी परिषद के महासचिव डॉ बिपिन कुमार ने माननीय केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री आर के सिंह जी से मिलकर मंत्रिमंडल में शामिल होने पर बधाई दी, साथ ही विश्व हिन्दी परिषद द्वारा 13-14 सितम्बर 2019 को एन डी एम सी सभागार, नयी दिल्ली में आयोजित अंतराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन के बारे में विस्तृत चर्चा की।

विज्ञान भवन में विश्व हिंदी परिषद की ओर से राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित

अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में दैनिक जागरण के डिजिटल सम्पादक  कमेलश रहुवंशी (मध्य प्रदेश) को सम्मानित  कर स्मृति चिन्ह भेंट करती मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उईके (दाएं) और  परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद  सरस्वती महाराज (बाएं)

 

 

हिंदी के प्रचार- प्रसार में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए दैनिक जागरण के डिजिटल सम्पादक  कमेलश रहुवंशी को अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन -2023 में सम्मनित किया गया ।  यह दो  दिवसीय सम्मेलन विश्व हिंदी परिषद द्वारा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 115वीं  जयंती के अवसर  पर आयोजित किया गया है ।

रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन , केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने किया नमन

रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर दो दिवसीय  सम्मेलन का आयोजन , केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने किया नमन

 

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का स्वागत करते  डॉ। विपिन कुमार।

 

 

राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह दिनकर की 115वीं  जयंती  के सुअवसर  पर  बुधवार को  विश्व हिंदी परिषद द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया ।

 

सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में किया गया ।

इस सम्मेलन के मुख्य अथिति के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री  अजय मिश्र शामिल हुए। साथ ही सम्मेलन में पंजाब केसरी  की निदेशक व वरिष्ट नागिरक केसरी क्लब की चेयरपर्सन किरण चोपड़ा, पूर्व सांसद अरुण कुमार, पूर्व सांसद रविंद्र राय, पूर्व विधान परिषद  सदस्य सर्वेश  कुमार  सहित। अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

देश भर में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी को ‘भारत रत्न’ देने की मांग पकड़ी जोर

गृह मंत्री अमित शाह ने दिखाया हिंदी के प्रति गहरा सम्मान: डॉ. विपिन कुमार

 

विश्व हिन्दी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ.विपिन कुमार ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह जी ने दिनकर और हिंदी के प्रति जो सम्मान दिखाया है,उससे पूरे देश के हिंदी और दिनकर प्रेमी ख़ासतौर से बिहार के लोग  उनके प्रति बहुत आभारी है ।

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 115वीं जयंती पर विश्व हिंदी परिषद द्वारा नई दिल्ली  के विज्ञान भवन सभागार में दो दिवसीय  अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रतिनिधि  गृह राज्य मंत्री श्री अजय कुमार मिश्र मणिपुर की राज्यपाल  महामहिम  अनुसुइया उईके के मुख्य आतिथ्य मे हुआ । 

राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह दिनकर जी को ‘भारत रत्न’ प्रदान किया गया: डॉ. विपिन कुमार

विश्व हिन्दी परिषद द्वारा  अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन का भव्य कार्यक्रम दिल्ली के ‘विज्ञान भवन में  सफलतापूर्वक सम्पन्न

 

राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह दिनकर की 115वी जयंती पर विश्व हिन्दी परिषद द्वारा नई दिल्ली के विज्ञान भवन सभागार में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हिन्दी  सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह के प्रतिनिधि गृह राज्य मंत्री  अजय मिश्र, मणिपुर की राज्यपाल अन्नसुइया उईके के मुख्य आतिथ्य मे हुआ । 

 

राष्‍ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' जी की 115वीं जयंती के सुअवसर पर विश्‍व हिंदी परिषद द्वारा 20-21 सितंबर,2023 को अंतरराष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का आयोजन विज्ञान भवन सभागार,दिल्ली में किया जा रहा है। प्रतिभागिता हेतु पंजीकरण जारी है।

राष्‍ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' जी की 115वीं जयंती के सुअवसर पर विश्‍व हिंदी परिषद द्वारा 20-21 सितंबर,2023 को अंतरराष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का आयोजन विज्ञान भवन सभागार,दिल्ली में  किया जा रहा है। प्रतिभागिता हेतु पंजीकरण जारी है।