☆ अंतराष्ट्रीय सम्मलेन 2023 रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें ☆
  • +(011) 35990037 , +(91) 8586016348

समाचार

13 - 14 सितंबर को होने विश्व हिंदी परिषद द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर विश्व हिंदी परिषद के महासचिव डॉ.बिपिन कुमार ने माननीय जगदीश्वर गोवर्धन (भारत के मॉरीशस गणराज्य के उच्चायुक्त) जी से मुलाकात की।

13 - 14 सितंबर को विश्व हिंदी परिषद द्वारा दिल्ली स्थित एनडीएमसी सभागार में होने वाले 'अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन' को लेकर विश्व हिंदी परिषद के महासचिव डॉ.बिपिन कुमार ने माननीय जगदीश्वर गोवरधन (भारत के मॉरीशस गणराज्य के उच्चायुक्त) जी से मुलाकात कर उन्हें सम्मेलन में आमंत्रित किया. इस दौरान मॉरीशस गणराज्य के उच्चायुक्त माननीय जगदीश्वर गोवरधन जी ने जी ने विश्व हिंदी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ बिपिन कुमार और इससे जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को इस सम्मेलन को सफल बनाने हेतु बधाई दी और सम्मेलन में हिस्सा लेने हेतु उत्सुकता जताई।

विश्व हिंदी परिषद द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य आज के समय में वादसंवाद और सन्देश के विमर्श में बहुआयामी गाँधी के व्यक्तित्व और कृतित्व को वैश्विक परिदृश्य में अवलोकित करने का विनम्र प्रयास है।