☆ अंतराष्ट्रीय सम्मलेन 2023 रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें ☆
  • +(011) 35990037 , +(91) 8586016348
Banner

स्वर्णिम भारत अभियान

विश्व हिंदी परिषद मातृभाषा के साथ साथ भारतीय संस्कृति व सभ्यता के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित हैI बिगत दो दशक से,भूमंडलीकरण होने के कारण पाश्चात्य संस्कृति से हमारी पीढ़ियाँ प्रभावित हो रही है I आज जब तमाम देशों में तनाव के साथ हताशा व निराशा का वातावरण है,इस महासंकट से उबरने के लिए पूरी दुनिया बहुत ही आशा व विश्वास भरी निगाहों से हमारे देश भारत की ओर देख रहा हैI हमारी संस्कृति पूरी दुनिया में उन्नत रही है I हमारी योग विद्या दुनिया में केवल जानी,मानी व स्वीकारी ही नही गयी बल्कि दुनिया कि लोगों को मानवता के साथ जीवन जीने का गुर सिखा कर रही हैI वैसे ही,भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है और बहुत कुछ देने को शेष हैI भारत अब विश्व गुरु बनने जा रहा है, ऐसी परिस्थिति में विश्व हिंदी परिषद ने भावी पीढ़ी के लिए स्वर्णिम भारत अभियान के तहत जड़ों से जुड़ें कार्यक्रम चलाकर भावी पीढ़ी को अपनी संस्कृति की ताक़त से रु व रु कराने का संकल्प लिया है I

अपने जीवन में जड़ों से जुड़ें रहने के लिए आपने कोई कदम उठाया है.....तो अधिकतम 2 मिनट के वीडियो में अपनी गतिविधि प्रदर्शित कीजिए ... सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता हर महीने विशेष उपहार/ ईनाम के साथ प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा I *कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अपना वीडियो फ़ेसबुक पर अपलोड कर लिंक विश्व हिंदी परिषद के वेब साइट https://www.vishwahindiparishad.org/ पर जड़ो से जुड़ें मेनू में अवश्य शेयर करें।शेयर किए गए लिंक के विडीओ का स्वतत्वाधिकर विश्व हिंदी परिषद का होगा

शेयर किए जाने वाले वीडियो के लिए आवश्यक दिशा निर्देश।

  • प्रस्तुति में उपयोग किया गया, गीत, संगीत, कहानी , ग्राफिक्स आदि राइट फ्री या ट्रेडिशनल होना चाहिए। कंटेंट की पूरी जिम्मेदारी प्रस्तुतिकर्ता की होगी। विरोधाभास की किसी भी स्थिति या परिस्थिति के लिए विश्व हिंदी परिषद जिम्मेदार नहीं होगा।
  • विडीओ प्रस्तुति का विषय -संयुक्त परिवार,त्योहार/परंपरायें,प्राकृतिक जीवन शैली. प्रकृति का सम्मान निरोगी काया,समाज सेवा भाव,अतिथि देवो भव,,मातृभाषा सम्मान,लोक कला/लोक भाषा/लोक संगीत स्वदेशी खान पान,भारतीय परिधान,आयुष द्वारा आरोग्य होना चाहिए।
  • प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अभियान का संबाहक बनकर कम से कम दो व्यक्तियों को ज़िम्मेवारी देकर अपना दायित्व निभाना है।
  • सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता के चयन का अधिकार पूर्ण रूप से " विश्व हिंदी परिषद " का होगा।
  • प्रतियोगिता में चयन के लिए आवश्यक है कि आप जल्दी से जल्दी अपना वीडियो शेयर करें।
  • वीडियो बनाने के आवश्यक दिशा निर्देश
  • क्वालिटी HD (720x1080) pixels या फूल HD ( 1920x1080) pixels में होना चाहिए।
  • video शूट करने के लिए, किसी शांत और मनोरम जगह का चयन हो। प्रतिभागी/कलाकार या वाद्य यंत्रों की आवाज साफ और स्पष्ट सुनाई देनी चाहिए। अनावश्यक noise को कम रखें।
  • शूट के लिए पर्याप्त लाइटिंग सुनिश्चत करें ( डायरेक्ट सनलाइट में शूटिंग ना करें)
  • शूटिंग के लिए मोबाइल लैंडस्केप (हॉरिजॉन्टल) मोड का उपयोग करें।
  • अपना लुक कैमरा में रखने की भरसक कोशिश करें।
  • वीडियो शूट करने के लिए, यदि कई कैमरे उपयोग में ला रहे हैं तो कोशिश करें कि सभी कैमरे के लिए लाइटिंग एक सी हो।
  • शूट करते समय कैमरा, अनावश्यक रूप से हिलाएं डुलाए नहीं।
  • प्रतिभागी के लिए जरूरी है कि वह शूटिंग का आनंद लें।
  • किसी भी धर्म, पंथ, समाज या व्यक्ति आदि पर अनावश्य टिप्पणी ना करें।
  • शेयर किए गए वीडियो में उपयोग हुए, गीत, संगीत, कहानी , तस्वीर आदि के राइट्स की जिम्मेदारी प्रतिभागी की होगी। प्रयास करें की ऐसे गीत, संगीत, कथा आदि का प्रयोग करे जो राइट फ्री हो।

फ़ेसबुक पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर कर जन-जन तक पहुंचाए।

(अन्य जानकारी के लिए +91 85860-16348 पर व्हत्सएप करें)


विश्व हिंदी परिषद की ओर से देश के आप सभी प्रतिभावान,युवा एवं नवोदित कवियों,संगीतकारों एवं अन्य विधा के कलाकारों को आपको प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है | आप अपनी प्रतिभा की प्रस्तुति विश्व हिंदी परिषद के मंच से देना चाहते हैं, तो, आप अपनी वीडियो हमारे ई-मेल vhpartist@gmail.com पर भेज दें | चुने हुए लोगों को विश्व हिंदी परिषद की तरफ से पुरस्कार स्वरुप सम्मान राशि एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया जायेगा और आपको प्रतिभा दिखाने के लिए स्थानीय, क्षेत्रीय व राष्ट्रीय स्तर का मंच भी प्रदान किया जायेगा |