☆ सम्मेलन 2021 ☆
  • +(011) 41021455 , +(91) 8586016348

समाचार

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा- विभाजन आधुनिक भारत की सबसे बड़ी भूल

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि विभाजन आधुनिक भारत की सबसे बड़ी भूल थी। विश्व हिन्दी परिषद के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि विभाजन नहीं हुआ होता तो आज जम्मू-कश्मीर पर चर्चा नहीं हो रही होती। गांधीजी ने कहा था कि यदि विभाजन हुआ तो यह मेरी लाश पर होगा।सिंह ने कहा- आप देख सकते हैं कि इतिहास में सिर्फ एक दुर्घटना के कारण हम कितने आगे या पीछे गए हैं। ‘टू नेशन थ्योरी’ पर विभाजन हुआ, लेकिन बांग्लादेश के गठन के साथ ही यह बेमतलब साबित हो गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार भी मौजूद थे।

 

https://www.bhaskar.com/national/news/partition-greatest-mistake-in-modern-india-union-minister-jitendra-singh-01641121.html?utm_campaign=social_share&utm_source=facebook.com&utm_medium=browser&fbclid=IwAR0PCsRCMtZ937rCU9Ny86WncFSZSLf0euWJz8fVBWaULeozVq0vx3nLHas