विश्व हिंदी परिषद के महासचिव डॉ. बिपिन कुमार जी का माननीय वरिष्ठ सांसद( राज्यसभा) आर.के.सिन्हा जी से मुलाकात हुई। इस दौरान विश्व हिंदी परिषद के द्वारा होने वाले दो दिवसीय (13 - 14 सितंबर) सम्मेलन के विषय में चर्चा हुई। माननीय वरिष्ठ सांसद( राज्यसभा) आर.के.सिन्हा जी ने विश्व हिंदी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ बिपिन कुमार और इससे जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को इस सम्मेलन को सफल बनाने हेतु बधाई दी। इसके साथ यह भी अपील की कि दो दिवसीय सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोग मौजूद हो।
विश्व हिंदी परिषद द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य आज के समय में वाद, संवाद और सन्देश के विमर्श में बहुआयामी गाँधी के व्यक्तित्व और कृतित्व को वैश्विक परिदृश्य में अवलोकित करने का विनम्र प्रयास है।