☆ सम्मेलन 2021 ☆
  • +(011) 41021455 , +(91) 8586016348

समाचार

अतंरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का शुभारभ हुआ – 13 सितंबर (पहला दिन)

हिन्दी से हिंदुस्तान है तभी तो हमारी शान है। हिन्दी की इसी आनबान और शान के लिए हर वर्ष 14 सितंबर को हम मनाते हैं हिन्दी दिवस। 13-14 सितम्बर को विश्व हिंदी परिषद द्वारा  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती को समर्पित हिंदी दिवस के मौके पर दिल्ली के एनडीएमसी, सभागार में दो दिवसीय (13 - 14 सितंबर) को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।। सम्मेलन का शुभारंभ महामहिम गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हाकेंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवालआरएसएस के राष्ट्रीयकार्यकारिणी सदस्य डॉ. इंद्रेश कुमार जीविश्व हिंदी परिषद के महासचिव डॉ.बिपिन कुमार जेडीयू के नेता के.सी. त्यागी जीनीति आयोग के प्रमुख सलाहकार अनिल श्रीवास्तव जी,  एनडीएमसी के सचिव रश्मि सिंह  द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 

 

http://samacharvarta.com/news_detail.php?cu_id=16924&fbclid=IwAR12UqLd5gOcuhQ4yY7uuJNInebIpfw6OlHziPGStqA1b8GrXf9p0_ylF-k