☆ अंतराष्ट्रीय सम्मलेन 2023 रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें ☆
  • +(011) 35990037 , +(91) 8586016348

हमारे बारे में

हमारे बारे में

परिचय

विश्‍व हिन्‍दी परिषद लोक मंगल और सर्वकल्याण की भावना से अनुप्रदित हिन्‍दी भाषा के साधको को प्रोत्साहित कर भाषा के उन्नयन और अविरल गति से चलने के प्रयास से जुटी अपने प्रयोजन और उद्देश्य को पूरा कर रही है |

हिन्‍दी प्रचार-प्रसार की सेवा में तत्पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक के साहित्यकारों , हिन्‍दी अधिकारियो, कर्मचारियों एवं जनता को एक मंच पर एकत्रित करके एवं उन्हें अनुप्रेरित करते हुए यह संस्था विगत एक दशक से अपनी भूमिका निभा रहे है |

इसका उद्देश्य हिन्‍दी को समाज सापेक्ष, व्यावहारिक,प्रकार्यात्मक, कामचलाऊ और साथ ही जीवंत हिन्‍दी को सिखाना है, क्योंकि मातृभाषा, अन्यभाषा, राजभाषा, राष्ट्रभाषा,संपर्कभाषा और अंतराष्ट्रीय भाषा के रूप में हिन्‍दी की विभिन्न भूमिका है | यह सभी हिन्‍दी प्रेमी ,विद्धानों एवं चिंतको को एकत्र करके समय- समय पर हिन्‍दी भाषा एवं साहित्य के प्रति उसके कर्तव्य को याद दिलाता है, और उनमे दायित्व को जागृत करता है|

साल में हिन्‍दी दिवस - १४ सितम्बर एवं विश्व हिन्‍दी दिवस - १० जनवरी को मनाया जाता है |

हिन्‍दी की सेवा में तत्पर हिन्‍दी प्रेमियों को बढ़ावा देने के लिए एवं उनके योगदान के आधार पर "हिन्‍दी गौरव " से सम्मानित किया जाता है|

 

विश्‍व हिन्‍दी परिषद

281, मैदानगढ़ी एक्सटेंशन, छतरपुर नई दिल्ली -110074

011-41021455

mail.hindiparishad@gmail.com